Drugs Case : Comedian Bharti Singh को पति समेत 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा | वनइंडिया हिंदी

2020-11-22 475

Famous stand-up comedian Bharti Singh and her husband Harsh Limbachia in the drugs case have been remanded to judicial custody by a court in Mumbai's Fort Court till 4 December. On Saturday, a team of NCB raided the house of comedian Bharti Singh and her husband Harsh Limbachiya. After which both were arrested. Now the court has sent Harsh and Bharti to judicial custody on the application of NCB. According to the report, 86.5 grams of drugs have been recovered in total from Bharti's house and production house.

ड्रग्स मामले में मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को रविवार को मुंबई की किला कोर्ट एक अदालत ने 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शनिवार को एनसीबी की एक टीम ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बचिया के घर छापेमारी की थी। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब कोर्ट ने एनसीबी के आवेदन पर हर्ष और भारती को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।रिपोर्ट के अनुसार भारती के घर और प्रोडक्शन हाउस से कुल मिलाकर 86.5 ग्राम ड्रग्स बरामद किए जाने की बात कही गई है।


#BhartiSinghArrest #NCB #DrugsCase

Videos similaires